चन्दौली
किसानों की समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक

सकलडीहा (चंदौली)। भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन के युवा मंडल अध्यक्ष वाराणसी पिंटू पाल तथा जिला अध्यक्ष शेषनाथ यादव द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी से मुलाकात कर पत्र सौंपा गया।
जिसमें जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि ग्राम सभा सलेमपुर और छित्तनपुर को जोड़ने वाली जमुरना ट्रेन पर लगे हज़ारा पाइप ऊपर है और उससे पानी नहीं निकलता है। किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। किसानों को खेती करने में काफी परेशानी होती है और वहाँ पुल की आवश्यकता है, ताकि किसानों के ट्रैक्टर आ-जा सकें। किसानों को जुताई व बुआई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वहीं ग्राम सभा उकनी वीरय राय में गाँव के दक्षिण में एक गंदा नाला है, जो बंधी डिवीजन के अंतर्गत आता है। उस पर आज तक तमाम किसानों की मांग के बावजूद विभाग द्वारा छलका निर्माण कार्य नहीं कराया गया।
ग्राम सभा भरौली में मेन रोड से निकले लिंक रोड पर बनी पुलिया की बाही टूट गई है, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा शीघ्र समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया गया।