गाजीपुर
कासिमाबाद में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ
गाजीपुर। कासिमाबाद तहसील बार एसोसिएशन में शुक्रवार को पहली बार ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल और बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष व सदस्य जानकी शरण पांडेय ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस दौरान संजय कुमार तिवारी ने अध्यक्ष, नीलगगन ने महासचिव, दानिश सिद्दीकी ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सत्येंद्र चौहान ने कोषाध्यक्ष, दामोदर सिंह यादव ने सचिव, हरिप्रसाद पांडेय ने सह सचिव, राधेश्याम राव ने कनिष्ठ उपाध्यक्ष और गौरव स्वामी ने पुस्तकालय मंत्री के रूप में शपथ ली।
मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को समझते हुए कहा कि नई तहसीलों में अधिवक्ताओं को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने अधिवक्ताओं के लिए टीनशेड और शौचालय निर्माण कराने की घोषणा की। साथ ही, तहसील की जमीन से जुड़े लंबित मामलों को व्यक्तिगत रूप से सुलझाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “गांव का आम आदमी भगवान और वकील पर भरोसा रखता है। हड़ताल से उसे परेशानी होती है।”

बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष जानकी शरण पांडेय ने तहसील को न्याय व्यवस्था की रीढ़ बताते हुए कहा कि अधिवक्ताओं की भूमिका न्याय दिलाने में अहम है। उन्होंने पुस्तकालय के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराने और अधिवक्ताओं के बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था का प्रयास करने का आश्वासन दिया।
उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने बार और बेंच के अच्छे संबंधों पर जोर दिया और कहा कि तहसील का कार्य अधिवक्ताओं के सहयोग से समन्वयपूर्ण तरीके से चल रहा है।
इस कार्यक्रम में अवधेश कुमार मिश्र, शासकीय अधिवक्ता श्रवण कुमार राय, एमएलसी प्रतिनिधि डॉ. प्रदीप पाठक, पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव, हिमांशु सिंह, प्रधान अरविंद कुमार सिंह झब्बू, प्रवीण पटवा, रवि प्रताप सिंह, मरदह के प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह मंटू, शिक्षाविद् राकेश तिवारी, बाराचंवर ब्लॉक प्रमुख बृजेन्द्र सिंह, और पूर्व प्रमुख कौशल सिंह सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्णानंद राय ने किया। अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कुमार तिवारी ने सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए समारोह के सफल आयोजन के लिए कृतज्ञता प्रकट की।
