वाराणसी
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में डेंटल छात्रों का धरना प्रदर्शन
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में लगातार छात्र अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे हैं। कहीं हंगामा तो कहीं नोकझोक परिसर में नजर आ रहा है बावजूद इसके प्रशासन आश्वासन ही दे रहा है। इसी कड़ी में बीएचयू ट्रामा सेंटर दंत विभाग परिसर में डेंटल छात्र पीजी की सीटों को बढ़ाने के साथ विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को सुबह 8 बजे से धरना प्रदर्शन किया। बीएचयू प्रशासन की ओर से एक हफ्ते का समय मांगा गया है। धरनारत छात्रों की मांग है कि पीजी की सीटों को बढ़ाने के साथ-साथ अन्य भी समस्याएं विभाग में जटिल है। जिसमें दंत विभाग में कुर्सियां के साथ उपकरण खराब है। छात्रों को हॉस्टल नहीं मिलने के साथ ही विभिन्न सुविधाएं मुहैया कराया जाए। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन ने 1 हफ्ते के अंदर क्या निर्णय लेता है यह तो समय आने पर सामने आएगा लेकिन नाराज छात्रों ने भी मांग पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन के बाध्य होंगे। जिसका जिम्मेदार बीएचयू प्रशासन होगा।