वाराणसी
काशी से अयोध्या जा रहे दर्शनार्थियों की एसयूवी से भिड़ी ट्रक

वाराणसी। जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव फूड एग्रो पार्क के पास बुधवार को ट्रक और स्कॉर्पियो में टक्कर हो गई। हादसे में स्कार्पियो सवार महिला समेत सात लोग घायल हो गए। सभी काशी दर्शन के बाद अयोध्या श्रीराम मंदिर जा रहे थे। घायलों का निजी अस्पताल में उपचार कराया गया। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। पुलिस ने सड़क से क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को किनारे कराया।
स्कॉर्पियो में सवार अलीगढ़ के शारोल थाना टप्पल निवासी मुनेश खत्री (50), पुत्री पल्लवी (18), हामीदपुर थाना टप्पल निवासी योगेश खत्री (53), पत्नी लक्ष्मी (46) वर्ष व पुत्री चित्रा (24), मथुरा के नगड़िया थाना कोसीकलां निवासी प्रिया खत्री (18), मेरठ के पीएसी बटालियन की रहने वाली दीक्षा खत्री (21) को चोटें आई हैं। निजी चिकित्सक डॉ रंगनाथ दुबे ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है।
Continue Reading