वाराणसी
काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में बच्चों ने गायन प्रतिभा से बांधा समां, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

मिर्जामुराद (वाराणसी)। खालिसपुर स्थित जीवा इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव 2024 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रबंधक विनोद तिवारी द्वारा सरस्वती पूजा के साथ हुई। शासन के निर्देशन में आयोजित इस न्याय पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम का आरंभ गायन प्रतियोगिताओं से हुआ, जिसमें बच्चों ने लोकगीत, भक्ति गीत और देशभक्ति गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। बच्चों की मीठी आवाज और भावपूर्ण गायन ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। हर गीत ने दर्शकों के दिलों में जोश और उत्साह भर दिया।
इस महोत्सव का उद्देश्य बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना था। अतिथियों और अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। पत्रकार विनोद गुप्ता, निलेश त्रिपाठी और विनय मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने में सहायक हैं।
छिपी प्रतिभाओं को मंच देने की पहल
अध्यापकों और अभिभावकों का मानना है कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। काशी की धरती पर ऐसी विलक्षण प्रतिभाएं मौजूद हैं, जो भविष्य में क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर सकती हैं।