वाराणसी
काशी व्यापार मंडल के सेवा शिविर में हज़ारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
वाराणसी । महाकुंभ प्रयागराज से काशी पहुंचे श्रद्धालुओं के स्वागत एवं सेवा के लिए काशी व्यापार प्रतिनिधि मंडल व काशी महिला व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा मंगलवार को कबीर रोड स्थित पिपलानी कटरा तिराहे पर सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
सुबह 10 बजे से संध्या तक चले इस सेवा शिविर में लगभग दस हज़ार श्रद्धालुओं ने कढ़ी, चावल एवं मूंग का हलवा प्रसाद रूप में ग्रहण किया। श्रद्धालुओं का स्वागत “हर हर महादेव” के उद्घोष से किया गया, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।
इस आयोजन में विशेष रूप से महिला व्यापारियों ने मातृभाव से अतिथि सेवा का जिम्मा संभाला और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
सेवा शिविर के आयोजन में प्रमुख रूप से काशी व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश जैन, महिला अध्यक्ष शालिनी गोस्वामी एवं अन्य पदाधिकारियों सहित कई व्यापारियों का सक्रिय सहयोग रहा। इनमें राजकुमार शर्मा, रश्मि साहू, रविशंकर सिंह, अनिल केशरी, तिलकराज कपूर, अरुण केशरी, मदनमोहन अग्रवाल, विजय यादव, अशोक चौरसिया, बबीता चंदेल, सुनीता अग्रवाल, रेखा जायसवाल, सुमिता भट्टाचार्य, ममता कपूर, मीनाक्षी शुक्ला, नीलू यादव, सुषमा सिंह, सरोज यादव, पिन्की श्रीवास्तव, नीतू सिंह, मीना मिश्रा, रीना श्रीवास्तव, केशरी नंदन उपाध्याय, नितीश पाठक, मनोज चौरसिया, शिवशंकर सिंह, प्रियंका चौरसिया, श्यामू यादव, मनोज वर्मा, मनु, इक़बाल अंसारी और अंशुमान वर्मा सहित अनेक व्यापारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
श्रद्धालुओं ने इस सेवा शिविर की भूरि-भूरि प्रशंसा की और व्यापार मंडल के इस नेक कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया।