वाराणसी
काशी विश्वनाथ धाम में सीपी ने परखे देव दीपावली के इंतजाम
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में मंगलवार शाम पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने देव दीपावली के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर परिसर में सुरक्षा, सुगम दर्शन और भीड़ नियंत्रण की तैयारियों का जायजा लिया।
पुलिस कमिश्नर ने धाम के मुख्य गेट नंबर चार सहित अन्य प्रवेश द्वारों का दौरा किया। इस दौरान चेकिंग-फ्रिस्किंग की प्रक्रिया, श्रद्धालुओं के दर्शन में बाधारहित व्यवस्था और लाइन प्रबंधन पर अधिकारियों से चर्चा की। साथ ही, देव दीपावली पर संभावित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बनाए गए सुरक्षा प्वाइंट्स और ड्यूटी के ब्लू प्रिंट की समीक्षा की।
कमिश्नर ने मंदिर मार्गों पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए। फुटपाथों पर अवैध अतिक्रमण हटाने, बेतरतीब पार्किंग को रोकने, बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों और दोपहिया पर तीन सवारी के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।
देव दीपावली के दिन काशी विश्वनाथ धाम में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसे देखते हुए पुलिस आयुक्त ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिया है।
निरीक्षण के दौरान डीसीपी मंदिर सुरक्षा सूर्यकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस उपायुक्त ममता रानी चौधरी, एसीपी सुरक्षा अमित श्रीवास्तव, एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।