वाराणसी
काशी विश्वनाथ धाम में बंदरों ने गिराये मंदिर के दो स्वर्ण कलश

वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम में मंगलवार को एक अजीब घटना हुई। मंगला आरती के समय बंदरों ने बैकुंठेश्वर महादेव मंदिर के दो कलशों को हिला दिया, जिससे वे गिर गए। हालांकि, इस घटना में किसी श्रद्धालु को चोट नहीं लगी। मंदिर प्रशासन ने दोनों कलशों को सुरक्षित रख लिया है।
बीएचयू के पुराविद प्रो. अशोक सिंह के अनुसार, ये कलश करीब 190 साल पहले महाराजा रणजीत सिंह ने 1835 में लगवाए थे। ये स्वर्ण कलश मंदिर को आकाशीय बिजली से बचाते हैं। अब विशेषज्ञों की टीम इन कलशों को दोबारा स्थापित करेगी।
वहीं, मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन ने विश्वनाथ धाम को बंदरों के उत्पात से मुक्त कराने के लिए नगर निगम से मदद मांगी है।
Continue Reading