वाराणसी
काशी विश्वनाथ धाम में प्लास्टिक बैन, इको-फ्रेंडली सामग्री की अनुमति

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में 11 अगस्त से पूरी तरह प्लास्टिक पर प्रतिबंध लागू किया जा रहा है। मंदिर प्रशासन ने पर्यावरण सुरक्षा और स्वच्छता के दृष्टिकोण से यह ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्लास्टिक की टोकरी, लोटा, बोतल या पॉलीथिन लेकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विश्वभूषण ने बताया कि भक्तों से जूट और लकड़ी से बनी वस्तुओं के प्रयोग की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक की बोतलें, पॉलीथिन में प्रसाद या फूल लाने की परंपरा मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था को प्रभावित करती है। कई बार यह प्लास्टिक कचरा नालियों में जाकर रुकावट पैदा करता है, जिससे जल निकासी में दिक्कत होती है।
मंदिर प्रशासन पहले भी अस्थायी रूप से प्लास्टिक पर रोक लगा चुका है, लेकिन इस बार यह निर्णय स्थायी रूप से लागू किया जाएगा। साथ ही, परिसर में जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु पर्यावरण के अनुकूल व्यवहार को अपनाएं।
यह कदम न केवल मंदिर की पवित्रता और स्वच्छता बनाए रखने में सहायक होगा, बल्कि यह पूरी काशी नगरी के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण बनेगा।