वाराणसी
काशी विश्वनाथ धाम में अस्थायी अस्पताल बनाने की तैयारी शुरू

वाराणसी। सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए काशी विश्वनाथ धाम में अस्थायी अस्पताल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह निर्णय लिया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में श्रद्धालुओं को तुरंत बेहतर इलाज मिल सके।
सावन का महीना इस बार 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस दौरान काशी विश्वनाथ धाम में सबसे ज्यादा भीड़ रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग चार अलग-अलग जगहों पर स्वास्थ्य टीम तैनात करेगा। इनमें से एक टीम पूरे सावन महीने तक तीन शिफ्टों में लगातार ड्यूटी करेगी।
इसके अलावा, जिला और मंडलीय अस्पतालों में भी इमरजेंसी व्यवस्था को दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है। जरूरी दवाओं का स्टॉक बढ़ाने के साथ ही अलग वार्ड बनाकर बेड रिजर्व किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सावन में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।