वाराणसी
काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा को मिला RRU का बुलेटप्रूफ कवच

नो-टच पॉलिसी से श्रद्धालुओं को सम्मानजनक दर्शन का भरोसा: पुलिस आयुक्त
वाराणसी के श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। श्री काशी विश्वनाथ धाम की सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए अब रैपिड रिस्पांस यूनिट यानी RRU की तैनाती की जाएगी। यह यूनिट किसी भी आतंकी या संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई में सक्षम होगी।
RRU में विशेष रूप से प्रशिक्षित पुलिसकर्मी होंगे, जो 8-8 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी देंगे। इनके पास अत्याधुनिक असलहे, बुलेट प्रूफ जैकेट, नाइट विजन दूरबीन और एंटी-ड्रोन डिवाइस जैसी सुविधाएं होंगी।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने एक उच्चस्तरीय बैठक में इन निर्देशों को साझा किया। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को न केवल सुरक्षित, बल्कि सम्मानजनक दर्शन अनुभव भी दिया जाएगा। इस दिशा में नो-टच पॉलिसी पर भी विशेष जोर दिया गया है, जिसके तहत पुरुष पुलिसकर्मी किसी भी महिला श्रद्धालु को नहीं छू सकेंगे।
धाम परिसर में CCTV की कार्यशीलता सुनिश्चित की जाएगी और सेलिब्रिटी दर्शन के दौरान फोटो खींचने पर पूर्ण रोक रहेगी। भीड़ प्रबंधन के लिए गाइडिंग स्टाफ की तैनाती, दिव्यांग और वृद्धजनों के लिए विशेष दर्शन मार्ग तथा ड्यूटी के SOP का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस बैठक में अपर पुलिस आयुक्त एस. चनप्पा, पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि यह सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है, जिसकी सुरक्षा और शांति हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।