Connect with us

वाराणसी

काशी विश्वनाथ को धन्यवाद अर्पित करने आ सकते हैं कांतारा के अभिनेता

Published

on

वाराणसी। होम्बाले फिल्म्स की फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और पहले दिन से ही सफलता के नए मानक स्थापित कर रही है। पूरे देश में मिले शानदार रिव्यू के बाद फिल्म ने दर्शकों और आलोचकों दोनों का दिल जीता है। इस फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़ रुपये से खाता खोला था। फिल्म ने अब तक कुल 396.65 करोड़ रुपये कमाए हैं।

फिल्म की इस ज़बरदस्त सफलता के बाद लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी और फिल्म के डायरेक्टर वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव का धन्यवाद अर्पित करेंगे। यह दौरा फिल्म की कहानी और इसके आध्यात्मिक पहलुओं को दर्शकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

Kantara Chapter 1 होम्बाले फिल्म्स की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर फिल्म की दमदार विजुअल और भावनात्मक कहानी को आकार दिया।

यह फिल्म 2 अक्टूबर को कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज हो चुकी है। फिल्म अपनी सांस्कृतिक जड़ों के साथ विभिन्न भाषाओं और क्षेत्रों के दर्शकों तक पहुंच रही है। कांतारा: चैप्टर 1 लोककथाओं, आस्था और सिनेमा की शानदार कारीगरी का जश्न मनाती है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page