शिक्षा
काशी विद्यापीठ में बीकॉम समेत सात कोर्स की काउंसिलिंग पांच से

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बीकॉम, बीबीए, बीए ऑनर्स मास कम्युनिकेशन, बीम्यूज, बीएफए, बीसीए और बीए एलएलबी जैसे सात प्रमुख कोर्सों की काउंसिलिंग 5 और 6 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय के अनुसार यह काउंसिलिंग वाणिज्य संकाय परिसर में सम्पन्न होगी। चयनित अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग स्थल पर ही बने काउंटर से ऑनलाइन शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा क्योंकि नगद भुगतान की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। निर्धारित समयसीमा में शुल्क न जमा करने पर अभ्यर्थन स्वतः निरस्त मान लिया जाएगा।
इसी के साथ विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग में एमएसडब्ल्यू द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 7 अगस्त से शुरू हो रही है जो 25 अगस्त तक चलेगी। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। विभागाध्यक्ष प्रो. महेंद्र मोहन वर्मा ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी समाजकार्य विभाग से प्राप्त की जा सकती है।