वाराणसी
काशी विद्यापीठ में आरक्षित वर्ग की काउंसिलिंग आज से
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 के लिए यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आरक्षित वर्ग की तीसरी काउंसिलिंग 18 और 23 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इस दौरान संबंधित संकाय और विभागों में पठन-पाठन स्थगित रहेगा और कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होंगी।ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए सोमवार से काउंसिलिंग शुरू होगी।
इसके लिए बीसीए, बीकॉम, बीए ऑनर्स मॉस कम्यूनिकेशन, बीम्यूज, बीए, बीएफए, बीएससी कृषि, बीए एलएलबी, बीएससी बायोलॉजी और बीएससी मैथ समेत विभिन्न पाठ्यक्रमों का कार्यक्रम तैयार किया गया है। स्नातकोत्तर में एमएफए एप्लाइड आर्ट्स और पेंटिंग के लिए भी काउंसिलिंग होगी।
कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि काउंसिलिंग के बाद अभ्यर्थियों को फीस जमा करने की सूचना उनके मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। निर्धारित समय पर फीस जमा न करने पर दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा।