वाराणसी
काशी विद्यापीठ – छात्र संवाद में 300 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा, शिक्षकों ने दिए जरूरी टिप्स
वाराणसी। सिगरा स्थित काशी विद्यापीठ को आदर्श विद्यापीठ के रूप में स्थापित करने के लिए छात्रों को संवाद के माध्यम से जोड़ा जाएगा। छात्रों को रोजगार और स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने के साथ उन्हें मानवीय मूल्य भी समझाए जाएंगे। उन्होंने गुरुवार को छात्र कल्याण अधिष्ठाता और चीफ प्रॉक्टर के निर्देशन में छात्र संवाद आकर की शुरुआत हुई हैं। केंद्रीय पुस्तकालय के समिति कक्ष में आयोजित छात्र संवाद में 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों को अपने शिक्षकों से संवाद करने के लिए प्रेरित किया गया।
छात्रों को अपने अकादमिक शक्ति को सुदृढ़ करनने एक दूसरे से शैक्षिक व सांस्कृतिक ज्ञान परंपरा को साझा करने पर चर्चा की गई। छात्र-छात्राओं के अकादमिक जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। इस कार्यक्रम की शुभांरभ प्रो. केके सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. राजेश कुमार मिश्र ने किया।