वाराणसी
काशी विद्यापीठ क्षेत्र की समस्याओं को लेकर राज मिश्रा ने विधायक डॉ. सुनील कुमार पटेल से की मुलाकात

वाराणसी। काशी विद्यापीठ सेक्टर नंबर एक से जिला पंचायत सदस्य के भावी प्रत्याशी सुधीर कुमार मिश्रा उर्फ राज मिश्रा ने गुरुवार को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. सुनील कुमार पटेल से वार्ता की। यह मुलाकात एक शिष्टाचार भेंट के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास से जुड़ी समस्याओं पर सार्थक संवाद का अवसर बनी।
इस दौरान भावी प्रत्याशी राज मिश्रा ने अपने क्षेत्र कोटवां तथा आसपास के ग्रामों में व्याप्त मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं — जैसे सड़क, जलनिकासी, पेयजल, स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति, और युवाओं के रोजगार से जुड़ी चुनौतियों — पर विधायक से विस्तृत चर्चा की।
विधायक डॉ. सुनील कुमार पटेल ने क्षेत्र की समस्याओं पर गंभीरता से विचार करते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी भी क्षेत्र को उपेक्षित नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जहां भी आवश्यक होगा, संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय कर समस्याओं का त्वरित समाधान कराया जाएगा।
राज मिश्रा ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास ही मेरा संकल्प है। कोटवां क्षेत्र की हर आवाज़ को शासन तक पहुँचाना मेरा दायित्व रहेगा।”
बैठक के दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने इस बात पर सहमति जताई कि विकास कार्यों में जनभागीदारी सबसे अहम है और जनता की सक्रिय भूमिका से ही क्षेत्र का समग्र विकास संभव है।
इस मौके पर क्षेत्र के कई सम्मानित नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।