वाराणसी
काशी में स्वतंत्रता सेनानियों का बनेगा संग्रहालय, 20 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

तालाब के पास गेमिंग जोन और फूड कोर्ट का भी होगा निर्माण
देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अविस्मरणीय योगदान देने वाले वीर सपूतों की याद में वाराणसी के करखियांव में संग्रहालय (म्यूजियम) का निर्माण कराया जाएगा। करखियांव गांव के वीर सपूतों की यादें उनके गांव में सहेजने के लिए पर्यटन विभाग ने पहल की है। इसके लिए 20 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। शासन से मंजूरी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, करखियांव के 26 सेनानियों ने देश की आजादी के आंदोलन में अतुलनीय योगदान दिया था। पर्यटन विभाग उनकी यादों को संजोने के लिए गांव में संग्रहालय का निर्माण कराएगा। 20 करोड़ रुपये की लागत से करखियांव में संग्रहालय बनेगा। वहीं तालाब के पास शहीद स्तंभ, फूड कोर्ट का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा पाथवे भी बनेगा। 51 फीट ऊंचे शहीद स्तंभ पर शान से तिरंगा फहरा जाएगा।
उपनिदेशक पर्यटन आरके रावत ने बताया कि, करखियांव में संग्रहालय के लिए 20 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा गया है। जल्द ही प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है। संग्रहालय में सेनानियों की आदमकद (ऊंची) तस्वीरें लगाई जाएंगी। ताकि सेनानियों के बारे में जानकारी दी जा सके। मुख्य मार्ग से म्यूजियम तक लिंक रोड, प्रकाश के लिए सोलर पैनल, बेंच, वाचनालय और शौचालय की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। पहले स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आजादी मिलने तक करखियांव वासी अंग्रेजों के सामने डटकर मुखर रहे।