वाराणसी
काशी में महाकुंभ की व्यवस्थाओं की मंत्री रविंद्र जायसवाल ने की सराहना, प्रशासन को दी बधाई
26 फरवरी तक अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने काशी में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह को बेहतरीन तरीके से संभालने के लिए जिला प्रशासन की सराहना की है। मंगलवार को सर्किट हाउस में कमिश्नर कौशल राज शर्मा, डीएम एस. राजलिंगम, वीडीए वीसी पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा और अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि लाखों श्रद्धालुओं के आगमन के बावजूद प्रशासन ने उत्कृष्ट प्रबंधन किया, जिससे स्थानीय निवासियों को किसी तरह की असुविधा नहीं हुई।
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने अधिकारियों को 26 फरवरी तक अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए, क्योंकि पूर्णिमा तक काशी में श्रद्धालुओं का आना जारी रहेगा। उन्होंने खासतौर पर महाराष्ट्र से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने पर जोर दिया।
इसके अलावा, मंत्री ने काशीवासियों को भी श्रद्धालुओं की सेवा में उनके योगदान के लिए शुभकामनाएं दी और इस सेवा भाव को बनाए रखने की अपील की। नगर आयुक्त को सफाई व्यवस्था और शेल्टर हाउस की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, जबकि यातायात को सुगम बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया गया।
काशी में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन की इस सफलता को लेकर अब पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है, और मंत्री जायसवाल ने इसे प्रशंसा का पात्र बताया।