वाराणसी
काशी में भारी बारिश का अलर्ट, उमस और तेज धूप से बेहाल लोग

वाराणसी में सोमवार सुबह हल्की बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया, लेकिन दोपहर तक तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री तक पहुंचा। मंगलवार की सुबह कुछ इलाकों में हल्की बूंदा-बादी हुई।
हवा में नमी 88 प्रतिशत तक रही, जिससे उमस और बढ़ गई। हालांकि देर रात को चली 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की पुरवा हवा से लोगों को थोड़ी राहत मिली।
भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने वाराणसी समेत पूर्वांचल के कई जिलों के लिए 22 से 24 अगस्त तक भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 23 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। इस दौरान घने बादल छाने और बिजली गिरने की संभावना भी है।
मानसून में सामान्य से ज्यादा बारिश
इस बार मानसून के 80 दिनों में वाराणसी में औसत से 25 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। यहां 646.5 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य आंकड़ा 516 मिमी है। पूरे उत्तर प्रदेश में भी अब तक 522.3 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य स्तर 504.5 मिमी से करीब 4 प्रतिशत ज्यादा है।
बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का असर
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटे में आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ेगा। इसका असर उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक नहीं दिखेगा। हालांकि उसके बाद तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।