वाराणसी
काशी में बोले मुख्यमंत्री – “अर्बन नक्सलियों पर रखें कड़ी नजर, ऑपरेशन सिंदूर के बाद सतर्कता बढ़ायें”
वाराणसी। अपने दो दिवसीय काशी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जिले में कानून-व्यवस्था एवं विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए सुरक्षा एजेंसियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन की सफलता के बाद अब किसी भी तरह की ढिलाई न बरती जाए। विशेष रूप से अर्बन नक्सल और उनसे जुड़े संगठनों पर सख्त निगरानी रखने की जरूरत है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि काशी जैसे सांस्कृतिक और धार्मिक नगरी में शांति व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान बाबा विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की तथा आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने साथ ही जिले में जारी विकास परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी ली और समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
