Connect with us

वाराणसी

काशी में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू

Published

on

पुलिस-केंद्रीय सुरक्षा बल करेगा निगरानी, अधिकारी ने सिक्योरिटी को लेकर ब्रीफिंग की

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु कल यानि सोमवार को काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए दूसरी बार वाराणसी आएंगी। राष्ट्रपति काशी में त्रिस्तरीय कड़े सुरक्षा घेरे के बीच कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। आगमन पर सुरक्षा में 700 पुलिसकर्मी, अधिकारी, पीएसी और केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे। राष्ट्रपति के साथ सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी रहेंगी। दोनों ही राष्ट्रपति की बाबतपुर एयरपोर्ट पर अगवानी करेंगे और फिर काशी विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। भारतीय सेना की विशिष्ट रेजीमेंट प्रेसिडेंट्स बॉडीगार्ड के अभेद्य घेरे में रहने वाली राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर स्थानीय स्तर पर पुलिस और प्रशासनिक अमले द्वारा उनकी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का खाका खींच लिया गया है।
वाराणसी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एक साल में यह दूसरा दौरा है और अभेद्य घेरे में रहेंगी। काशी में उनकी अगवानी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। रविवार को पुलिस लाइन में ब्रीफिंग में पुलिस, प्रशासन, केंद्रीय सुरक्षा बल समेत सभी विंग के अधिकारियों ने शिरकत की, राष्ट्रपति की सुरक्षा से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की गई। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने बताया कि कमिश्नरेट के राजपत्रित अधिकारियों, थानेदारों और पुलिसकर्मियों के अलावा राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बाहर से आठ पुलिस अधीक्षक, सात अपर पुलिस अधीक्षक और 15 डिप्टी एसपी आएंगे। गैर जनपद से आए 10 इंस्पेक्टर, 105 सब इंस्पेक्टर, 485 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल और पांच कंपनी पीएसी के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जाएगा।
इसके अलावा महात्मा गांधी विद्यापीठ स्थित दीक्षांत समारोह स्थल पर अग्निशमन कर्मी, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और लोेकल इंटेलिजेंस यूनिट की टीम तैनात रहेगी। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने कहा कि निगरानी, सुरक्षा और यातायात संबंधी व्यवस्था का खाका खींच लिया गया है। टर्मिनल भवन, आगमन व प्रस्थान पार्किंग क्षेत्र, एप्रन रनवे आदि क्षेत्रों पर भी निगरानी रहेगी।
राष्ट्रपति वायुसेना के विशेष विमान से सुबह 10.30 बजे एयरपोर्ट आएंगी। यहां से सीधे काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए रवाना होंगी। दीक्षांत से राष्ट्रपति शाम चार बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगी और विशेष विमान से गंतव्य को रवाना होंगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa