वाराणसी
काशी में जापानी कथक डांसर की अद्भुत प्रस्तुति

वाराणसी के अस्सी घाट पर आयोजित सुबह-ए-बनारस कार्यक्रम में जापानी कथक डांसर नलिनी तोषनीवाल ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कार्यक्रम वाराणसी की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और जापान की कलात्मकता का संगम था जिसने दोनों देशों के सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने का अवसर प्रदान किया।
नलिनी तोषनीवाल जो पिछले 23 वर्षों से कथक में सक्रिय हैं और जापान में कथक अकैडमी चला रही हैं ने अपनी प्रस्तुति में काशी की कला को एक नया आयाम दिया। कार्यक्रम में रेमंड शोरूम के प्रबंधक धवल प्रकाश अग्रवाल और उनकी माता मंजू अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि मंच संचालन सीमा ने किया।
यह कार्यक्रम 365 दिन चलने वाले सुबह-ए-बनारस के हिस्से के रूप में आयोजित हुआ जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। दर्शकों ने नलिनी की प्रस्तुति की जमकर सराहना की और पूरे वातावरण में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।
कार्यक्रम के बाद नलिनी तोषनीवाल ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “आज मेरा सपना पूरा हुआ है। मैं आगे भी ऐसे कार्यक्रम करती रहूंगी और जापान के कलाकारों को बनारस बुलाकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां करवाऊंगी।”