वाराणसी
काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष बने अरुण मिश्रा
“संघ की गरिमा लौटाना पहली प्राथमिकता” : अरुण मिश्रा
वाराणसी। वरिष्ठ पत्रकार अरुण मिश्रा को काशी पत्रकार संघ का नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुना गया है। अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालते ही उन्होंने पत्रकार हितों की रक्षा और संघ की गरिमा बहाल करने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। जबकि वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रुपानी बने हैं।
अरुण मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों के सम्मान की पुनः स्थापना और संगठन की मर्यादा को लौटाना उनका पहला लक्ष्य होगा। उन्होंने घोषणा की कि काशी पत्रकार संघ के भीतर असली और सक्रिय पत्रकारों की पहचान के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया जाएगा, जो सदस्यों की वैधता की जांच कर संगठन की साख को मजबूत करेगी।
पत्रकारों की सुरक्षा और सुविधाओं पर रहेगा फोकस
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि वह फील्ड में कार्यरत पत्रकारों की सुरक्षा और प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि गोरखपुर की तर्ज पर वाराणसी के पत्रकारों के लिए आवास की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु सरकार से संवाद किया जाएगा।

संघ में सामूहिक नेतृत्व का वादा
अरुण मिश्रा ने अपने पहले संबोधन में यह भी स्पष्ट किया कि संघ का संचालन सामूहिक नेतृत्व और समन्वय से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संघ के सभी पदाधिकारी मिलकर पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार से बातचीत करेंगे।
उन्होंने कहा कि, “पिछले कुछ वर्षों में पत्रकार संघ की छवि धूमिल हुई है। असली और नकली पत्रकारों की पहचान धुंधली पड़ गई है। इसे प्राथमिकता के आधार पर सुधारा जाएगा।”
अरुण मिश्रा ने स्पष्ट किया कि संगठन की गरिमा बहाल करने के लिए वे किसी भी स्तर तक जाकर संघर्ष करेंगे। उन्होंने पत्रकारों के लिए पेंशन, सुरक्षा और आवास जैसी सुविधाओं को लेकर भी सरकार से ठोस मांग करने की बात कही।
वाराणसी प्रेस क्लब चुनाव परिणाम
वाराणसी प्रेस क्लब के चुनाव में चंदन रूपानी ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। चुनाव प्रक्रिया में भारी संख्या में पत्रकारों ने मतदान किया और चंदन रूपानी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराकर यह उपलब्धि हासिल किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने प्रेस क्लब को और सक्रिय करने, पत्रकारों के कल्याण और पेशेवर विकास के लिए योजनाएं लागू करने का वादा किया।
