अपराध
काशी घूमने आए युवक ने समाप्त की इहलीला

वाराणसी घूमने आए एक पर्यटक ने दशाश्वमेध क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ जांच-पड़ताल करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दशाश्वमेध पुलिस परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, बीती देर रात करीब एक बजे विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) के रहने वाला वेंकट (40) जंगमबाडी स्थित एक होटल पहुंचा। रिसेप्शन पर दो कमरा बुक करने की बात कहकर कमरे में फ्रेस होने की बात कहकर चला गया। वेंकट ने रिसेप्शन पर कहा कि माता-पिता अभी आ रहे है, आने पर आईडी जमाकर बुकिंग करेंगे। काफी देर तक जब वह लौटकर नहीं आया तो स्टाफ कमरे में जाकर देखा तो कमरा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने पर भी जब नहीं खुला तो होटल के मैनेजर ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए तत्काल पुलिस को सूचित किया।
पुलिस के पहुंचने पर पता चला कि युवक ने कमरे में फांसी लगाकर इहलीला समाप्त कर ली है। प्रभारी निरीक्षक दशाश्वमेघ के मुताबिक उसके पास न कोई मोबाइल और न ही कोई आईडी मिली जिससे उसके परिजनों से संपर्क किया जा सके। होटल में आते वक्त मृतक ने मात्र नाम और पता बताया था। परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।