वाराणसी
काशी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन
कृष्णदेव और मोहिनी बने मिस्टर व मिस फ्रेशर
वाराणसी। काशी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, मिर्जामुराद में शनिवार को फ्रेशर पार्टी “अंकुरण” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यक्रम में छाया रंगारंग उत्सव
फ्रेशर पार्टी में छात्रों ने गायन, नृत्य, रैंप वॉक और अन्य प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर माहौल को उत्साह से भर दिया। प्रतिभागियों के शानदार प्रदर्शन के बीच कृष्णदेव (डी फार्मा ब्रांच) को मिस्टर फ्रेशर और मोहिनी श्रीवास्तव (कंप्यूटर साइंस ब्रांच) को मिस फ्रेशर का खिताब मिला।
विजेताओं का हुआ सम्मान
संस्थान के अध्यक्ष विपुल जैन, सचिव वत्सल जैन, और प्रमुख मेंबर रुचि जैन ने प्रतियोगिता में विजयी और उपविजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार और सम्मान पत्र प्रदान किए।
अधिकारियों और शिक्षकों की उपस्थिति ने बढ़ाया आयोजन का मान
इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ. आशुतोष मिश्र, उपनिदेशक डॉ. अशोक कुमार यादव, संकायाध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र मोहन श्रीवास्तव, छात्र अधिष्ठाता सच्चिदानंद पाठक, और श्रीमती आयुषी समेत सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
नव छात्रों के स्वागत के साथ नई शुरुआत
फ्रेशर पार्टी के आयोजन ने नव प्रवेशित छात्रों के लिए संस्थान में आत्मीयता और दोस्ती के साथ नई शुरुआत की। समारोह ने छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और एकजुटता की भावना को बढ़ावा देने का शानदार अवसर दिया।