Connect with us

वाराणसी

काशी के 75 पार्कों का होगा कायाकल्प, हरियाली के साथ मिलेगा फिटनेस और मनोरंजन का संगम

Published

on

नवम्बर तक पूरे होंगे पहले चरण के कार्य, बच्चों, युवाओं और दिव्यांगों के लिए होंगी विशेष सुविधाएं

वाराणसी। शहर के नागरिकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) शहर के 75 पार्कों को नए रूप में सजाने-संवारने की दिशा में कदम बढ़ा चुका है। 25 करोड़ रुपये की लागत से तीन चरणों में इन पार्कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। खास बात यह है कि इन पार्कों को केवल हरियाली तक सीमित न रखते हुए, फिटनेस और मनोरंजन का केंद्र भी बनाया जाएगा।

पहले चरण में 25 पार्कों का कायाकल्प
योजना के पहले चरण में 25 पार्कों का चयन किया गया है। इन पर 6.65 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। निविदा प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और कार्य नवंबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।

पार्कों में होंगे ये बदलाव
नए स्वरूप में पार्कों में प्रकाश व्यवस्था, ईंट-बजरी, दीवारों की प्लास्टरिंग और पेंटिंग, इंटरलॉकिंग टाइल्स, हरियाली का संवर्धन, बोरिंग, नई बेंचों की स्थापना और बच्चों के लिए आधुनिक झूले-खिलौने शामिल होंगे।

Advertisement

हर आयु वर्ग के लिए कुछ खास
वीडीए इन पार्कों को सभी उम्र और ज़रूरतों के अनुरूप बना रहा है। जिनमें बच्चों के लिए झूले और खेल उपकरण, दिव्यांग बच्चों के लिए व्हीलचेयर फ्रेंडली गो-राउंड और विशेष सी-सॉ तो वहीं युवाओं और वयस्कों के लिए ओपन जिम मशीनें जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

ये प्रमुख पार्क होंगे शामिल
पहले चरण में जिन प्रमुख पार्कों को शामिल किया गया है, वे हैं:

कचहरी क्षेत्र का आंबेडकर पार्क, अशोक नगर एवं महादेव नगर कॉलोनी पार्क, सेंट्रल जेल रोड पार्क, पत्रकारपुरम कॉलोनी, निराला पार्क, ऑफिसर्स कॉलोनी पार्क, होली पार्क,फातमान रोड पार्क और अन्य चयनित स्थान शामिल रहेंगे।

वाराणसी विकास प्राधिकरण की मंशा
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के अनुसार, “हर पार्क को ऐसा स्वरूप दिया जाएगा कि बच्चे, बुज़ुर्ग, युवा और दिव्यांग सभी वहां सुकून से समय बिता सकें। पहले चरण का कार्य नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।”

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page