शिक्षा
काशी के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आयोजित हुई सांसद ज्ञान प्रतियोगिता

मंगलवार को काशी के धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, मंदिर, घाट, संगीत आदि विषयों पर आधारित काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन काशी संसदीय क्षेत्र के समस्त विद्यालयों /कॉलेज /विश्वविद्यालय में किया गया। प्रतियोगिता पांच आयु वर्ग में क्रमशः कक्षा 1 से 5, 6 से 8, 9 से 12, कॉलेज/ विश्वविद्यालय एवं आमजन श्रेणी में आयोजित की गई।

प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 5 तक कुल 74482 बच्चों ने, कक्षा 6 से 8 तक के कुल 53374 बच्चों ने, कक्षा 9 से 12 तक के कुल 47205 बच्चों ने, विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में 2854 बच्चों ने तथा जनपद के कुल 28538 आमजन द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस प्रकार प्रतियोगिता में कुल 204719 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया।

Continue Reading