वाराणसी
काशी की महिलाओं ने हनुमान जी को अर्पित किया सिंदूर, सेना के पराक्रम को किया नमन

वाराणसी। भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किए जाने की सफलता पर बुधवार को काशी में उत्सव का माहौल रहा। नगवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर में महिलाओं ने विशेष पूजा-अर्चना कर वीर सैनिकों के साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि दी।
श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट की महिला सदस्यों ने मंदिर पहुंचकर हनुमान जी को सिंदूर अर्पित किया और देश की रक्षा में तत्पर सेना के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। इस अवसर पर ज्ञानती त्रिपाठी के नेतृत्व में अन्नपूर्णा त्रिपाठी, रचिता त्रिपाठी, सारिका त्रिपाठी, शकुंतला त्रिपाठी, सीता त्रिपाठी समेत अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।
मंदिर के प्रधान पुजारी ने हनुमान जी के विग्रह पर सिंदूर का विशेष लेपन कर ‘देश रक्षा’ की प्रार्थना की। महिलाओं ने देश की रक्षा में जुटे जवानों को मानसिक शक्ति और विजय का आशीर्वाद देने की भावना से यह अनुष्ठान सम्पन्न किया।
इस अवसर पर ज्ञानती त्रिपाठी ने कहा, “पहलगाम में जिन महिलाओं का सिंदूर आतंकियों ने उजाड़ा, उनके प्रति यह हमारी संवेदना और सेना के पराक्रम के प्रति कृतज्ञता है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ उन वीर पतियों का प्रतिशोध है जो निर्दोष मारे गए।”
उन्होंने कहा कि भारत शांति का पुजारी है, लेकिन यदि कोई हमारी अस्मिता पर वार करेगा, तो उसका करारा जवाब मिलेगा।
ट्रस्ट के सदस्य सचिव शैलेश तिवारी ने सेना की कार्यवाही को उचित और साहसिक कदम बताया। उन्होंने कहा, “पहलगाम की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था। सेना ने आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देकर यह साबित कर दिया कि भारत अब किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं करेगा।”
काशीवासियों ने इस सफलता पर विभिन्न स्थलों पर दीप प्रज्वलित कर और मिठाई बांटकर सैनिकों के प्रति अपना आभार और समर्थन प्रकट किया।