वाराणसी
काशी की बेटी और राफेल पायलट शिवांगी सिंह पूरी तरह सुरक्षित, पाकिस्तान का दावा निकला झूठा

नई दिल्ली/वाराणसी। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया पर फैलाई गई एक भ्रामक खबर का भारत सरकार ने खंडन किया है। वायरल दावे में कहा गया था कि भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन लीडर और राफेल पायलट शिवांगी सिंह को पाकिस्तान ने हिरासत में ले लिया है।
हालांकि, पीआईबी (प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो) के फैक्ट चेक से यह दावा पूरी तरह फर्जी साबित हुआ। सरकार ने स्पष्ट किया कि स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह पूरी तरह सुरक्षित हैं और देश की सेवा में सक्रिय हैं।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद फैलाई गई थी अफवाह
गौरतलब है कि कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान जाने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि एक राफेल पायलट को पाकिस्तान ने पकड़ लिया है, जिसे शिवांगी सिंह बताया गया।

PIB की जांच में फर्जी निकला वीडियो
वीडियो की सच्चाई जानने के लिए PIB ने जांच की, जिसके बाद यह सामने आया कि यह वीडियो न केवल पुराना है, बल्कि इसमें दिखाई गई महिला भी शिवांगी सिंह नहीं हैं। वीडियो पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया हैंडल्स से फैलाया गया, जिसका मकसद सिर्फ दहशत और भ्रम फैलाना था।
देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह
शिवांगी सिंह भारत की पहली महिला पायलट हैं जिन्होंने अत्याधुनिक राफेल फाइटर जेट उड़ाया है। वह उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली हैं और भारतीय वायुसेना के राफेल स्क्वाड्रन में सितंबर 2020 से शामिल हैं। उनकी यह उपलब्धि देश के लिए गर्व का विषय रही है।
सरकार ने आम जनता से अपील की है कि रक्षा बलों से जुड़ी किसी भी खबर पर भरोसा करने से पहले उसकी पुष्टि करें और केवल विश्वसनीय स्रोतों की जानकारी पर विश्वास करें।