वाराणसी
काशी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

मिर्जामुराद (वाराणसी)। काशी इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में 25 सितंबर 2025 को धूमधाम से विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिव सरन, सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त, ड्रग, एफडीए, उत्तर प्रदेश शासन रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए फार्मासिस्ट की भूमिका और दवाओं के सुरक्षित एवं प्रभावी उपयोग पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा संस्थान परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएँ एवं सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
संस्थान के अंतिम वर्ष के छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए विभिन्न पुरस्कारों एवं सम्मान से नवाजा गया। इसके साथ ही, संस्थान के विभिन्न क्लबों से जुड़े छात्रों को भी उनके योगदान और रचनात्मक कार्यों के लिए विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए।
फार्मेसी संस्थान के निदेशक प्रो. आशुतोष मिश्र एवं डॉ0 ए. के. यादव ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को शुभकामनाएँ दीं। अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष सच्चिदानंद पाठक और कुमार आलोक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन श्री विजय प्रताप सिंह द्वारा संचालित किया गया।