Connect with us

वाराणसी

काशी आ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी, 1300 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास

Published

on

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को काशी के दौरे पर आ रहे हैं, जहां वह लगभग साढ़े पांच घंटे का समय बिताएंगे और दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रशासन और भाजपा ने उनकी यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।

भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल के अनुसार, प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 12:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से रिंग रोड पर स्थित शंकर नेत्रालय का उद्घाटन करेंगे जो कांची कामकोटि पीठ के शंकर आई फाउंडेशन द्वारा निर्मित है। पूर्वांचल के लिए यह नेत्र अस्पताल एक बड़ी सुविधा होगी, जहां 300 बेड की व्यवस्था होगी और आंखों से संबंधित सभी प्रकार के इलाज उपलब्ध होंगे। प्रधानमंत्री वहां करीब दो घंटे रुकेंगे और 1000 विशिष्ट लोगों से बातचीत करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा पहुंचेंगे, जहां वे 200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। यहीं से वह अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। प्रधानमंत्री यहां 20,000 लोगों की सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वे शाम करीब 6 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

प्रधानमंत्री की अगवानी को काशी तैयार
प्रधानमंत्री के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय जनता जोरदार स्वागत करेगी। ढ़ोल-नगाड़े बजाए जायेंगे। पुष्प वर्षा की जाएगी। इसमें जिला और महानगर कमेटी के भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता शामिल होगी। स्वागत और जनसभा की सफलता के लिए वाराणसी जिला और महानगर इकाई ने तैयारियां शुरू कर दी है।

Advertisement

1300 करोड़ की स्थानीय परियोजनाओं की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने काशी दौरे के दौरान लगभग 1300 करोड़ रुपये की विभिन्न स्थानीय परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसमें 897 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली बाबतपुर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला भी शामिल है। इसके अलावा, वे देश के अन्य हवाई अड्डों से संबंधित परियोजनाओं का भी शिलान्यास कर सकते हैं। इसमें बागडोगरा, शोलापुर, दरभंगा, आगरा और सहारनपुर शामिल है।

इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री 90 करोड़ रुपये की लागत से तैयार सारनाथ प्रो-पुअर योजना, 90 करोड़ रुपये का शंकर नेत्रालय, स्मार्ट सिटी योजना के तहत 29 करोड़ रुपये की लागत से छह गलियों के सौंदर्यीकरण, 7.5 करोड़ रुपये से 20 पार्कों के पुनर्विकास, ककरमत्ता में गेमिंग जोन, और टाउनहॉल में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स जैसी परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। इन परियोजनाओं की प्रगति की लगातार समीक्षा की जा रही है।

सुरक्षा के फुलप्रूफ इंतजाम करने के निर्देश

20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार रात को लगभग नौ बजे सिगरा स्टेडियम का सुरक्षा के मद्देनजर निरीक्षण किया। उनके साथ अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) चिनप्पा शिवसिंपि और डीसीपी काशी जोन, गौरव बंशवाल भी मौजूद थे। पुलिस आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के निर्देश दिए।

सिगरा स्टेडियम के निरीक्षण के बाद पुलिस आयुक्त ने विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा किया और पैदल गश्त कर सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रात भर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जाए।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page