Connect with us

चन्दौली

काली मंदिर के पास मिली नवजात बच्ची

Published

on

चंदौली। जिले के चकिया के कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के समीप शनिवार दोपहर मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। लगभग दो बजे के आसपास ग्रामीण जब काली मंदिर के पास से गुजर रहे थे, तभी उन्हें मासूम बच्ची के रोने की आवाज़ सुनाई दी। आवाज़ की दिशा में जाने पर मंदिर के बाहरी हिस्से में कपड़े में लिपटी एक नवजात बच्ची पड़ी मिली। अचानक सामने आए इस दृश्य ने ग्रामीणों को स्तब्ध कर दिया और कुछ ही देर में मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई।

ग्रामीणों ने तुरंत चकिया पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और बच्ची को अत्यंत सावधानीपूर्वक अपने संरक्षण में लिया। बच्ची की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए पुलिस ने उसे तुरंत चकिया संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने नवजात का परीक्षण शुरू किया और प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच की। इस दौरान पुलिस और अस्पताल प्रशासन पूरी तरह सक्रिय रहे।

घटना के बाद ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएँ तेज हो गईं। लोगों का कहना है कि मंदिर परिसर जैसी शांत जगह पर मासूम को छोड़ जाना कई सवाल खड़े करता है। कुछ ग्रामीणों ने इसे मजबूरी का मामला बताया, तो कुछ ने समाज की संवेदनहीनता पर सवाल उठाए।

पुलिस टीम ने घटनास्थल तथा ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर प्रारंभिक पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्ची कहां से आयी और किन परिस्थितियों में उसे यहां छोड़ा गया। फिलहाल बच्ची की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस घटना से संबंधित सभी तथ्य एकत्र कर रही है।

स्थानीय लोगों ने समय पर सूचना देकर बच्ची की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ग्रामीणों ने पुलिस और चिकित्सकों की त्वरित कार्रवाई की सराहना भी की। प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत अस्पताल प्रबंधन द्वारा चाइल्ड लाइन को सूचना भेज दी गई है। आगे की कानूनी और सुरक्षा प्रक्रिया के अनुसार नवजात को चाइल्ड लाइन की देखरेख में भेजा गया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page