वाराणसी
कार के टक्कर से बाईक सवार वृद्ध घायल

वाराणसी। बड़ागाँव थाना क्षेत्र के बसनी बड़ागाँव मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को दिन में लगभग 11 बजे विपरीत दिशा से आ रही एक चार पहिया की चपेट में आने से 60 वर्षीय एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये। आस-पास के लोगों की मदद से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागाँव ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद कार चालक फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, दल्लुपुर गाँव निवासी चेतनारायण मंगलवार को दिन में लगभग ग्यारह बजे अपनी बाईक से बड़ागाँव ब्लाक जा रहे थे की घटनास्थल के पास विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही कार की चपेट में आ गये। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार दूर जा गिरा। घायल का इलाज वाराणसी के निजी चिकित्सालय में कराया जा रहा है।
Continue Reading