वाराणसी
कार की टक्कर से दो बाइक सवार घायल
वाराणसी। जिले के बड़ागांव विकासखंड के नामापुर क्षेत्र में मंगलवार को राज्य सड़क 98 पर एक सड़क दुर्घटना में दो मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए। बताया गया कि आगे चल रही एक कार से उनकी बाइक अचानक टकरा गई, जिससे दोनों सड़क पर गिर पड़े।
ग्राम पतेरे, बड़ागांव निवासी दोनों व्यक्तियों को सिर व मुख पर चोटें आई हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाई। एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गई।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही 112 पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। कार में सवार लोग विंध्याचल दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे को लेकर क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। लेकिन युवकों के अस्पताल जाने के बाद मामला शांत हो गया।
Continue Reading
