दुर्घटना
कार का गेट खोल रहे युवक की मौत, परिवार में कोहराम

पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। शनिवार देर रात प्रयागराज मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मुंगराबादशाहपुर के गल्ला मंडी साहबगंज निवासी आदित्य जायसवाल उर्फ तन्नु पुत्र अखिलेश जायसवाल को ट्रेलर ने कुचल दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
घटना रात करीब 11 बजे की है। आदित्य अपनी कार चौक के पास खड़ी कर चाउमीन खरीदने गए थे। वापस लौटकर जैसे ही उन्होंने कार का अगला दरवाजा खोला, प्रयागराज की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल आदित्य को मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगराबादशाहपुर पहुंचाया। हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें प्रयागराज रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
परिवार में मचा कोहराम
आदित्य भाइयों में दूसरे नंबर पर थे और कोरियर का काम करते थे। उनकी अभी शादी नहीं हुई थी। घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है। घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे थे। थाने के प्रभारी ने बताया कि लिखापढ़ी के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।