जौनपुर
कार्यकर्ताओं की मेहनत से बनेगा भाजपा का मजबूत किला : डॉ. अजय कुमार सिंह

जौनपुर। भाजपा मछलीशहर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को सिहिपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर प्रथम जिला बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में डॉ. सिंह ने हाल ही में संपन्न हुए पार्टी कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए उनकी सफलता और कमियों पर चर्चा की।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन को और मजबूत करने के लिए समर्पित भाव से काम करने का आह्वान किया। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा पेश की गई, जिसमें कार्यकर्ताओं की भूमिका और पार्टी की नीतियों को जमीनी स्तर पर जन-जन तक पहुँचाने की रणनीति शामिल थी। डॉ. सिंह ने अपने प्रेरक संबोधन में मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे समाज के हर वर्ग को भाजपा से जोड़ने का प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि हमें ऐसा माहौल बनाना है, जिसमें हर नागरिक और कार्यकर्ता भाजपा से जुड़ाव महसूस करे। यही एकता आगामी पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती देगी।डॉ. सिंह ने जोर देकर कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और विश्वास ही मछलीशहर भाजपा का मजबूत आधार बनेगा।
बैठक में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने, बूथ स्तर तक प्रभावी संवाद स्थापित करने और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे विपक्ष के दुष्प्रचार का डटकर जवाब दें और सरकार की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रचारित करें। बैठक में मंडल अध्यक्षों ने अपने सुझाव और योजनाएँ साझा कीं। अंत में सभी ने एकजुट होकर पार्टी के लक्ष्यों को हासिल करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन स्कन्द पटेल ने किया। इस अवसर पर राजेश सोनकर, जयेश सिंह, आशीष सरोज, रणविजय सिंह, रजनीश चौबे, मुकेश सिंह, शिवम पाल, महेश चौरसिया, राजेश जायसवाल, अभिनव सिंह, मिथिलेश गिरी, प्रदीप पासी, योगेश मिश्रा, हरिहर राजभर, संतोष मौर्य, सुशील निषाद, उद्रेज पटेल और जगदीश चौहान समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।