वाराणसी
कारोबारी ने खुद को गोली से उड़ाया
वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के कालीमहल इलाके में शनिवार को एक कारोबारी विजय राठौर उर्फ बबलू राठौर ने पारिवारिक विवाद के चलते खुद को गोली मारकर जान दे दी। विजय ने अपने बंद कमरे में लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली चला ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और उन्हें खून से लथपथ हालत में पाया।
विजय को तत्काल कबीरचौरा अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। इसके बाद उन्हें लक्ष्मी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बबलू राठौर गुटखा के बड़े कारोबारी थे और उनका व्यापार वाराणसी और आसपास के जिलों तक फैला था।
पिछले कुछ महीनों से व्यापार और पारिवारिक तनाव के कारण वह मानसिक दबाव में थे। रिश्तेदारों और दोस्तों ने विवाद सुलझाने की कोशिश की लेकिन तनाव कम नहीं हो सका।
शुक्रवार रात घर में विवाद के बाद विजय नाराज होकर सोने चले गए। शनिवार सुबह उन्होंने चाय पी लेकिन परिवार से बात नहीं की। थोड़ी देर बाद कमरे से गोली की आवाज सुनाई दी। परिजन अंदर पहुंचे तो देखा कि विजय खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे और पास में उनकी पिस्टल पड़ी थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और परिजनों से पूछताछ की। विजय का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है लेकिन घटना के बाद इलाके में शोक और सनसनी का माहौल है।