मिर्ज़ापुर
कारगिल विजय दिवस पर सेमफोर्ड स्कूल में हुआ देशभक्ति से ओतप्रोत आयोजन
मिर्जापुर। सेमफोर्ड स्कूल, बसही में कारगिल विजय दिवस बड़े गर्व और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। यह आयोजन भारतीय सैनिकों के अद्वितीय साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि देने हेतु संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक पाठ से हुई, जिससे विद्यार्थियों और उपस्थितजनों को हमारे संविधान की मूल भावना – न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व की याद दिलाई गई।इसके पश्चात विद्यार्थियों ने एक प्रभावशाली देशभक्ति कविता का पाठ किया, जिसने सभी के मन में देशप्रेम की भावना को और प्रबल किया।
इसके बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित एक वृत्तचित्र दिखाया गया, जिसे देखकर उपस्थितजनों के मन में शहीदों के प्रति सम्मान और भावुकता और अधिक गहरी हो गई।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रेरणादायक नाटक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रहा, जिसमें कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों की वीरता, सूझबूझ और बलिदान को मार्मिक तरीके से मंचित किया गया।
यह प्रस्तुति दर्शकों के हृदय को छू गई। नाटक के बाद विद्यार्थियों ने एक मनमोहक देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विवेक बरनवाल एवं शिप्रा बरनवाल, प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पाण्डेय, हेड कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार सिंह समेत वहिदा बानों, संगीता कुमारी शर्मा, सुप्रिया पाण्डेय, शर्मिला सिंह, प्रीति दुबे, सोनी रावत, रीतू सिंह पटेल, ओमप्रकाश दुबे, प्रशांत दुबे, प्रणव दुबे, खुशबू दुबे, शेषमणि मालवीय, लवकुश शुक्ला और राम आसरे सहित कई शिक्षकगण उपस्थित रहे।—शैलेश कुमार पाण्डेयप्रधानाचार्य, सेमफोर्ड स्कूल, बसही, मिर्जापुर
