गोरखपुर
कानूनगो-लेखपाल और ब्रोकर पर भूमि कब्जा कराने का केस दर्ज
गोरखपुर। गीडा पुलिस ने भूमि पर अवैध कब्जा कराने के मामले में कई सरकारी कर्मियों और पर्सनल पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है; यह कार्रवाई सीजीएम कोर्ट के आदेश पर की गई। शिकायतकर्ता जलालुद्दीन की तहरीर के आधार पर हल्का लेखपाल धर्मेंद्र सिंह, लेखपाल पिपराइच सुनील सिंह, लेखपाल बाघागाड़ा संदीप यादव, प्राइवेट मुंशी पन्नेलाल, हल्का कानूनगो अज्ञात, प्रापर्टी डीलर जावेद अहमद, आबिद तथा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक गीडा अश्वनी पांडेय ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई से सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है और जांच की कार्रवाई जारी है। मामले में आरोप है कि मिलकर दस्तावेजों में गड़बड़ी कर और दबाव बनाकर जमीनों पर अवैध कब्जे कराए गए, जिससे वास्तविक मालिकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी।
पुलिस ने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप की गहन पड़ताल की जा रही है और जिनके खिलाफ ठोस सबूत मिलेगे उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने कहा कि जमीनों के गलत तरीक़े से पलटने की घटनाओं से ग्रामीण असमंजस में हैं और वे चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष और तेज़ जांच हो ताकि न्याय सुनिश्चित किया जा सके।
