चन्दौली
कादिराबाद के तक्ष सिंह ने नेशनल के लिए किया क्वालीफाई

चंदौली। कादिराबाद गांव के तक्ष सिंह ने बिग बोर 300 मीटर राइफल जूनियर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। तक्ष वर्तमान में कादिराबाद के साथ-साथ वाराणसी के मार्कण्डेय नगर कॉलोनी में रहते हैं और बनारस राइफल क्लब के सक्रिय सदस्य हैं।
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता इंदौर (महू) में आयोजित हुई, जहां तक्ष सिंह ने अपने उत्कृष्ट निशानेबाजी कौशल का प्रदर्शन किया। उनकी इस उपलब्धि से पूरे गांव में हर्ष की लहर है और क्षेत्रवासियों में गर्व का माहौल है। उनकी इस सफलता ने चंदौली जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
Continue Reading