Connect with us

चन्दौली

कांवड़ यात्रा शुरू होने से पूर्व सड़क से हटाये अवैध अतिक्रमण : एएसपी

Published

on

चंदौली। रेलवे स्टेशन के अपोजिट बबुरी रोड, मझवार रोड व जिला अस्पताल तक एनएचएआई (हाइवे) पर अवैध रूप से लगाए ठेले, खोमचे व अवैध बस, ऑटो स्टैंड को कांवड़ यात्रा के दौरान हटाने का सख्त निर्देश दिया गया है। जिला मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के अपोजिट बबुरी रोड, मझवार रोड व जिला अस्पताल तक मुख्य एनएचएआई (हाइवे) पर आगामी कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर (आईपीएस) के निर्देशन में उपजिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा, सीओ सदर देवेंद्र कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. सर्वेश गौतम व एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से स्थापित ठेले, खोमचे वाले दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया।

एएसपी ने कहा कि तीन दिन में अतिक्रमण हटा लिया जाए, अन्यथा विभागीय अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने आग्रह किया कि वे कांवड़ यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था में सहयोग करें, ताकि सड़क उपयोगकर्ता व तीर्थयात्रियों दोनों को कम से कम परेशानी हो। उन्होंने एनएचएआई अधिकारियों को स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर तीर्थयात्रियों की सहायता करने व कांवड़ यात्रा के मार्ग पर यातायात प्रवाह को कुशलता पूर्वक प्रबंधित करने के लिए पर्याप्त गश्ती वाहन, एम्बुलेंस एवं अन्य संबंधित कर्मचारियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page