मिर्ज़ापुर
कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर तीन दिन में कार्य पूरा करने का निर्देश
मिर्जापुर। नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने आगामी कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए नगर में सभी तैयारियों को समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में ईओ ने यात्रा मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया और महुवरिया रोड पर पेड़ों की छंटाई, सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने कांवड़ यात्रा मार्ग पर बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति जैसी व्यवस्थाएं तीन दिनों के भीतर पूरी करने का निर्देश दिया। घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग कराने और सफाई व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया। निरीक्षण के दौरान दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिस पर ईओ ने उनका वेतन रोकने के आदेश दिए।
Continue Reading
