वाराणसी
“कांग्रेस हमेशा गलत नीतियों का विरोध करती है” : अजय राय

अधिवक्ता समाज के साथ कांग्रेस का समर्थन, श्रीनाथ त्रिपाठी को पद वापस दिलाने की मांग
वाराणसी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को वाराणसी कचहरी में पहुंचकर बार कौंसिल ऑफ इंडिया (BCI) के पूर्व को-चेयरमैन श्रीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात की और उन्हें अपना समर्थन दिया। कचहरी पहुंचने के बाद, अजय राय वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता अनुज यादव के साथ श्रीनाथ त्रिपाठी के चौकी पर गए और उनके संघर्ष को कांग्रेस पार्टी का समर्थन दिया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गलत नीतियों और कार्यों का विरोध करती रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्रीनाथ त्रिपाठी को मनमाने तरीके से उनके पद से हटा दिया गया है, जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है। अजय राय ने यह भी कहा कि वे और उनकी पार्टी श्रीनाथ त्रिपाठी के संघर्ष में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और इस लड़ाई को सड़क से संसद तक लड़ने की रणनीति तैयार करेंगे।
अजय राय ने कहा, “श्रीनाथ त्रिपाठी ने हमेशा अधिवक्ता हितों के लिए आवाज उठाई है, और वर्तमान सरकार ने उनके इस प्रयास को नकारा है। यही कारण है कि श्रीनाथ त्रिपाठी को उनका पद गंवाना पड़ा।”
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव ने कहा कि अब इस लड़ाई को न केवल अधिवक्ता समाज बल्कि राजनीतिक समर्थन भी मिल रहा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस संघर्ष को तब तक जारी रखा जाएगा जब तक श्रीनाथ त्रिपाठी को उनका पद ससम्मान वापस नहीं मिल जाता।
कांग्रेस के अन्य नेताओं और अधिवक्ताओं ने भी इस मौके पर समर्थन जताया। उपस्थित नेताओं में वरिष्ठ अधिवक्ता डीएन यादव, अनिल राय, विनीत सिंह, कमलेश यादव, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास सिंह, उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, मनीष राय, अमनदीप सिंह, और कई अन्य महत्वपूर्ण नेता व अधिवक्ता शामिल थे।