वाराणसी
कांग्रेस संगठन सृजन अभियान में पदाधिकारियों को अजय राय ने दिलाई शपथ

“संविधान बचाने का संकल्प लें” : अजय राय
वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत वाराणसी में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के नवगठित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। सोमवार को नरिया स्थित एक लॉन में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।
समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद और जिम्मेदारी की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में इसी प्रकार शपथ ग्रहण समारोह हो रहे हैं जहां एक मंच से संगठन निर्माण और सेवा का संकल्प दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी के मार्गदर्शन, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व, श्री राहुल गांधी के सामाजिक न्याय के सिद्धांतों और प्रियंका गांधी वाड्रा के संगठन सृजन के स्वप्न को साकार करने के लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करना है।
अजय राय ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके शासन में संविधान और सामाजिक सौहार्द पर निरंतर प्रहार हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा और गांधीवादी सिद्धांत ही देश की लोकतांत्रिक नींव को बचा सकते हैं। शपथ ग्रहण का उद्देश्य यही है कि सभी पदाधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहें और संगठन को मजबूत बनाने में सक्रिय योगदान दें।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने अध्यक्षता की जबकि महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने संचालन किया। कार्यक्रम में भगवती चौधरी, राघवेंद्र प्रताप सिंह, पंकज सोनकर, धर्मेंद्र तिवारी, फसाहत हुसैन बाबू, राजीव गौतम, मनीष मोरोलिया, ओमप्रकाश ओझा, सतीश चौबे, प्रजानाथ शर्मा, अनिल श्रीवास्तव, विजय शंकर मेहता, सीताराम केशरी, प्रमोद पाण्डेय, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, गुलशन अली, वीरेन्द्र कपूर, डॉ. राजेश गुप्ता, वकील अंसारी, अरुण सोनी, सतनाम सिंह, अशोक सिंह, राजीव राम, श्रीप्रकाश सिंह, घनश्याम सिंह, सुनील राय, दिलीप चौबे, अलीशा सोनी, सरिता पटेल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।