वाराणसी
कांग्रेस ने सीपी को सौंपा ज्ञापन, भाजयुमो पर अभद्रता का आरोप

राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित प्रदर्शन का आरोप, सख्त कार्रवाई की मांग
वाराणसी। कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस कार्यालय के समक्ष किए गए प्रदर्शन को लेकर पुलिस आयुक्त से शिकायत की है। प्रदेश एवं जिला विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक सिंह और एडवोकेट लोकेश सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस आयुक्त से मिला और ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि 17 अप्रैल को भाजयुमो महानगर अध्यक्ष रजत जायसवाल एवं कोषाध्यक्ष सुयश अग्रवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का पुतला जलाया और उनके खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया। कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ ने आरोप लगाया कि यह सब कुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि यदि यही कार्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया होता, तो उन पर तत्काल मुकदमा दर्ज हो गया होता।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कमिश्नर को सौंपे पत्र में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कहा गया कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उचित कदम उठाए जाएं।
इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में महानगर अध्यक्ष मोहसिन खान, शिवानंद राय, नेहा शादाब, अशोक सिंह, विरेन्द्र पंडित, डिंपल सिंह, अशोक कुमार, कृष्णानंद सिंह, कौशल शर्मा व उमेश सिंह सहित कई नेता उपस्थित रहे।