वाराणसी
कांग्रेस ने पीएमओ कार्यालय के पास किया जोरदार प्रदर्शन, महिला कार्यकर्ताओं ने तोड़ी बैरिकेडिंग

वाराणसी में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हुक्काबार, स्पा सेंटर और हाल ही में हुई गैंगरेप की घटनाओं के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन शहर के भदैनी इलाके में स्थित महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली से शुरू हुआ, जहां दोपहर 12 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं का काफिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय की ओर बढ़ा, लेकिन कार्यालय से लगभग 300 मीटर पहले पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस बीच कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी झड़प भी हुई। कुछ महिलाओं ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की, जिससे मौके पर तनाव बढ़ गया।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध हुक्काबार और स्पा सेंटर की आड़ में खुलेआम सेक्स रैकेट चलाए जा रहे हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर कांग्रेस की सभी इकाइयों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया।