मिर्ज़ापुर
कांग्रेस नेताओं ने दिवंगत मुमताज भाई को दी श्रद्धांजलि, शोक संतप्त परिवार से की मुलाकात

मिर्जापुर। मिर्जापुर शहर सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय मुमताज भाई के निधन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से उनके पुत्र को संवेदना पत्र सौंपा गया।
यह पत्र प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भेजा गया था, जिसे कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र शुक्ला ने वासलीगंज स्थित उनके निवास पर जाकर सुपुर्द किया। इस दौरान पार्टी की ओर से शोक व्यक्त करते हुए परिवार को भरोसा दिलाया गया कि कांग्रेस परिवार हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा।
इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति रही, जिनमें कमलेश दुबे (वरिष्ठ अधिवक्ता), सिराज अहमद, इश्तियाक अंसारी, जफर भाई, हाफिज एजाज़, शेर अली और पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी शामिल रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को सांत्वना दी।
Continue Reading