वाराणसी
कांग्रेस नेताओं की नजरबंदी पर हंगामा, जमकर लगाए सरकार विरोधी नारे

वाराणसी (मिर्जामुराद)। जिले में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए एहतियातन प्रशासन ने कांग्रेस नेताओं को गुरुवार की सुबह से ही नजरबंद कर दिया था। मिर्जामुराद पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल और कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजीव गौतम को थाना परिसर में ही निगरानी में रखा था।
पुलिस अधिकारियों का कहना था कि यह कदम सुरक्षा कारणों से उठाया गया था, ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना या विरोध-प्रदर्शन न हो सके।
वहीं, कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया था कि सरकार उनकी आवाज़ दबा रही है। उन्होंने ‘वोट चोर सरकार मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाकर अपना विरोध जताया था।
विरोध-प्रदर्शन में मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष संतोष मौर्य, शिवराज पटेल, प्रवीण सिंह, राम श्रृंगार पटेल, भावेश सिंह, कमल सिंह व वसीम अख्तर भी शामिल रहे थे।
बताया जा रहा था कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम वाराणसी शहर में आयोजित था, जिसके मद्देनज़र पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।