मिर्ज़ापुर
कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान तेज, रामपुर-बदेवरा नाथ मंडलों में हुआ कार्यक्रम

मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले में कांग्रेस पार्टी द्वारा संगठन सृजन अभियान को गति देते हुए मझवा ब्लॉक के रामपुर मंडल एवं छानबे ब्लॉक के बदेवरा नाथ मंडल में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।संगठन सृजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिर्जापुर के प्रभारी विक्रम पटेल की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी मिर्जापुर के अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार पटेल ने की।
इस अवसर पर संगठन को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर पार्टी की गतिविधियों को सक्रिय करने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में गुलाब चंद्र पांडे, जगदीश्वर दुबे, जनार्दन पाठक, राजेश मिश्र, ज्योति मुन्ना मिश्रा, राम लखन मास्टर, रवि शंकर तिवारी, अमरनाथ पांडे, शकील अहमद, अनुज मिश्रा, इब्राहिम सहित मंडल अध्यक्ष व न्याय पंचायत अध्यक्षगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन मझवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुंज बिहारी उपाध्याय द्वारा किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार पटेल ने कहा कि कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के उद्देश्य से यह अभियान पूरे जनपद में चलाया जा रहा है, जिससे आम जन तक पार्टी की नीतियां और विचारधारा पहुंचाई जा सके।