Connect with us

गाजीपुर

कांग्रेस का भाजपा सरकार पर हमला, किसानों की मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Published

on

गाजीपुर। किसानों के हितों और जनता की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को गाजीपुर में भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सैदपुर तहसील और जिला मुख्यालय पर एक साथ हुए इस धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस के प्रदेश महासचिव देवेंद्र सिंह, प्रदेश सचिव एवं गाजीपुर प्रभारी फसाहत हुसैन बाबू और जिलाध्यक्ष सुनील राम ने किया।

सैदपुर तहसील में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव देवेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों, गरीबों, भूमिहीनों और छात्रों के साथ अन्याय कर रही है। खरीफ की फसल के लिए खाद उपलब्ध नहीं है। विभागीय भ्रष्टाचार और अघोषित बिजली कटौती से आमजन बेहाल हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सड़क से सदन तक जनता के हक की लड़ाई लड़ेगी।

प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है। किसानों को खाद नहीं मिल रही, भूमिहीनों पर बुलडोजर चल रहा है, बिजली और पानी की भारी किल्लत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रही है। बाढ़ आपदा से प्रभावित लोगों को राहत दिलाने के लिए राज्यपाल को पत्र भेजा गया है।

Advertisement

जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आज सैदपुर और जिला मुख्यालय दोनों जगह धरना देकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भेजा गया। शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा ने खाद और बिजली की किल्लत का मुद्दा उठाते हुए त्वरित कार्यवाही की मांग की।

पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे और एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने कहा कि खरीफ की बुवाई के समय किसानों को यूरिया, खाद और सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता है, लेकिन सरकार व्यवस्था करने में विफल रही है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनधन की हानि को देखते हुए उन्होंने सरकारी सहायता की मांग की।

धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें अजय कुमार श्रीवास्तव, राघवेंद्र कुमार, हामिद अली, कुसुम तिवारी, हरिओम यादव, राम नगीना पांडे, लाल मोहम्मद, अरविंद मिश्रा, राजेश गुप्ता, सैयद ईबरतुल्लाह, आशुतोष गुप्ता, माधव कृष्ण, दिव्यांशु पांडे, राशिद, संगीता राजभर, ओम प्रकाश यादव, रईस अहमद, मोहम्मद कुनैन, नसीम अख्तर, सुमन चौबे, राजेश उपाध्याय, छोटे लाल गौतम, इंद्रमल यादव, मोहम्मद अंसार, डॉक्टर गुड्डू, सुंदर जायसवाल, सतीश यादव, बसंत पांडे, मनोज पाठक, हनीफ भाई, सतिराम सिंह, दिनेश कुमार, मुसाफिर बिंद, नंदलाल स्वामी, श्री राम राजभर, ओम प्रकाश चौबे, अमित पांडे, दिनेश यादव, मकसूद हसन, अफरोज अंसारी, शमशेर अली, अवनीश चौबे, शमशाद आलम, हेफज खान, अजलाल अब्बासी, आशुतोष कुमार सिन्हा, ओम प्रकाश पासवान, जेपी पांडेय, देवेंद्र कुमार सिंह, अनुराग पांडे, अमित कुमार राय, दीपक सिंह, कुंदन खरवार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa